PM Modi Gujarat Visit: गुजरात दौरे (Gujrat Visit) में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने दाहोद (Dahod) में रैली को संबोधित किया।उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले (Phalgam Attack) को याद करते हुए कहा कि "पिता को उनके बच्चों के सामने गोली मार दी गई । जब हम उन तस्वीरों को देखते हैं तो खून खौल उठता है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी, इसलिए मैंने वो किया जिसके लिए आपने मुझे प्रधानमंत्री होने की जिम्मेदारी दी... मैंने सुरक्षा बलों को खुली छूट दी। हमारे बहादुरों ने वो किया जो दुनिया ने कई दशकों से नहीं देखा था। हमने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जब पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने दुस्साहस दिखाया, तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) को भी धूल चटा दी..."
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, "...जो देश (पाकिस्तान,Pakistan) विभाजन के बाद पैदा हुआ, उसका एकमात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी करना है,और भारत को नुकसान पहुंचाना है...लेकिन हमारा लक्ष्य गरीबी उन्मूलन, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और अपना विकास करना है।
#pmmodigujaratvisi #pmmodiindahod #pmmodi #sofiaqureshi #shorts #pmmodiroadshow #pmmodigujaratvisit #operationsinoor #pmmodiattaksonpakistan